भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो कुछ भी कहना है / नचिकेता

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


जो कुछ भी कहना है

कह लो

तेज़ाबों से भरी नदी में

बनकर नाव ताव से टहलो


मौसम की

खुलती पाँखों में

चिड़िया की विस्मित

आँखों से

लेना है

तो नई सुबह लो


पिघली

बर्फ़ हुई खामोशी

जो हर घर है

गई परोसी

जितनी

सहन-शक्ति है

सह लो


टूटें उपनिवेश के बंधन

लौटे गीतों का

भोलापन

माचिस की तीली-सा

जल लो