Last modified on 26 दिसम्बर 2009, at 13:59

जो खिल रहा है... / राहुल झा

जो खिल रहा है...
बीड़ी-सा सुलगता हुआ...

टेढ़ी हवा का रुख़ और जिसे सुलगाता है

वह...
मेरे ईमान की मिट्टी में
खिला
बुरूँश है...।