भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो गाड़ी खींचता है उसे कहो / बैर्तोल्त ब्रेष्त / महेन
Kavita Kosh से
जो गाड़ी खींचता है उसे कहो
वह जल्द ही मर जाएगा
उसे कहो कौन रहेगा जीता
वह जो गाड़ी में बैठा है
शाम हो चुकी है
बस, एक मुठ्ठी चावल
और एक अच्छा दिन गुज़र जाएगा
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : महेन