भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो चाहते कुछ भी नहीं करते सतत उपकार हैं / रंजना वर्मा
Kavita Kosh से
जो चाहते कुछ भी नहीं करते सतत उपकार हैं
अभिनन्दनीय सदैव वे भगवान के उपहार हैं
काँटों भरा संसार यह उनके लिये सुख भूमि है
पंजे लड़ाना मौत से जिन के सहज आचार हैं
यह जन्मभूमि सदैव ही अभिमान है जिनके लिये
ले रक्त होली खेलना ही मानते त्यौहार हैं
हो नित सुरक्षित देश की सीमा रहें आजाद हम
लहरा तिरंगा हो सदा ये हृदय के उद्गार हैं
हो नित्य ही सहयोग उनका हैं जरूरतमंद जो
ऐसे कि जो मजबूर दुखिया हैं विवश लाचार हैं
हैं आँधियाँ उठने लगीं तूफान से भी भीत हम
केवट नहीं है साथ कोई छूटती पतवार है
है कौन किसका साथ देता दिन मुसीबत के अगर
यदुनाथ ले बढ़ थाम यदि पतवार बेड़ा पार है