भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो तू गया था तो तेरा ख़याल रह जाता / जमाल एहसानी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो तू गया था तो तेरा ख़याल रह जाता
हमारो कोई तो पुर्सान-ए-हाल रह जाता

बुरा था या वो भला लम्हा-ए-मोहब्बत था
वहीं पे सिलसिला-ए-माह-ओ-साल रह जाता

बिछड़ते वक़्त ढलकता न गर इन आँखों से
उस एक अश्क का क्या क्या मलाल रह जाता

तमाम आईना-ख़ाने की लाज रह जाती
कोई भी अक्स अगर बे-मिसाल रह जाता

गर इम्तिहान-ए-जुनूँ में न करते कै़स की नक़्ल
‘जमाल’ सब से ज़रूरी सवाल रह जाता