Last modified on 10 नवम्बर 2009, at 00:19

जो दर्द मिटते मिटते भी मुझको मिटा गया / आरज़ू लखनवी

जो दर्द मिटने-मिटते भी मुझको मिटा गया।
क्या उसका पूछना कि कहाँ था कहाँ न था॥

अब तक चारासाज़िये-चश्मेकरम है याद।
फाहा वहाँ लगाते थे, चरका जहाँ न था॥