भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो नमक का है ज्वार भाटों का है / संजय कुमार शांडिल्य
Kavita Kosh से
तुम उस समुद्र को जानती हो जो नमक का है
ज्वार-भाटों का है
वडवानल का है
तुम उसमें रहती हो
तुम उस कुएँ को जानती हो
जिसमें नमक के और मुसाफ़िर
रहते हैं
जिससे सिर्फ़ आवाज़ें लौटती है
समुद्र भी एक बड़ा कुआँ है
फ़र्क सिर्फ़ नमक का है
तुम समुद्र में हो
मैं हूँ कुएँ में
सुनो इस आग़ की आवाज़ सुनो
पानी की वासना के नीचे
कुएँ और समुद्र से आती है
आग़ की आवाज़
जहाँ पृथ्वी निर्वसना है
बस इस कुएँ और उस समुद्र में
सिर्फ़ नमक का फ़र्क है
जो नमक का है ज्वार-भाटों का है I