भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो नहीं है उसी की चाहत है / हरि फ़ैज़ाबादी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो नहीं है उसी की चाहत है
नाम शायद इसी का फ़ितरत है

जैसी नीयत है वैसी बरकत है
ये कहावत नहीं हक़ीक़त है

हाथ ख़ाली है दिल में गै़रत है
ये तो मुझपे ख़ुदा की रहमत है

हम परेशान तो रहेंगे ही
हम अमल जब ख़िलाफ़-ए-क़ुदरत है

दिल से माँ-बाप की दुआ ले लो
ज़िंदगी की इसी में राहत है