भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो नहीं है / सुरेन्द्र रघुवंशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

वक़्त का संकेत है
कि जो है उसको
उसके होने की तरह मत देखो
जो नहीं है उसमें
उसके होने की सम्भावनाएँ तलाशो

एक पहाड़ को
उसकी दिखाई देने वाली
ऊँचाई में मत देखो
बल्कि उसके नीचे दबी धरती पर
उतना वज़न महसूस करो
जितना वज़नी पहाड़
उसकी छाती को दबाए है सदियों से

खतरनाक होगा
सरल रेखा में छिपी वक्रता का विस्मरण भी
नदी में प्रवेश से पूर्व
दोपहर की धूप में
तपती रेत का अनुभव करते हुए
दरकते खेत में बैठे किसान का चेहरा पढ़ो

एक स्त्री के गर्भ में पल रहे
भ्रूण की हलचल का अनुभव करो
और डर सहित एक स्त्री को ही नहीं
पूरी पृथ्वी को उसकी नग्नता में देखो

किसी जलसे में चलते हुए
कोई अनसुनी चीत्कार सुनने की कोशिश करो
और किसी सभ्य सभा की शान्ति को
अदृश्य आगत घटना के बहाने खारिज़ करो