भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो पत्थर दिल भी गुज़रेगा उधर से / अलका मिश्रा
Kavita Kosh से
जो पत्थर दिल भी गुज़रेगा उधर से
पिघल जाएगा उसकी इक नज़र से
कशिश उसमें कोई तो है यक़ीनन
मुझे निस्बत है क्यों उसके ही दर से
सभी नज़रें उसी जानिब लगी हैं
मेरा महबूब गुज़रा है जिधर से
वो कैसे पार कर पाएगा दरिया
जो माझी डर गया हो इक लहर से
रहें ख़ामोश हम कब तक बताओ
गुज़र जाने को है पानी भी सर से