भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो भी आए लौटकर नहीं गए / दिनकर कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो भी आए लौटकर नहीं गए
लौटने की अभिलाषा बची रही
बचा रहा अपनी जड़ के प्रति मोह
अपने मूल परिवेश को दोबारा पाने का
आकर्षण

जो भी आए लौटकर नहीं गए
चाहते थे लौट जाना
देहात की ज़िन्दगी में दोबारा रम जाना
बचपन की स्मृतियों के संग
ख़ुशहाल जीवन बिताना

जो भी आए लौटकर नहीं गए
बन गए लोकगीतों की ऎसी पंक्तियाँ
जिनमें विरह की टीस बसी है
जिनमें पूरब देस न जाने की
हिदायत दी गई है ।