भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो भी कहना था वो अनकहा रह गया / जहीर कुरैशी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जो भी कहना था वो अनकहा रह गया
कुछ पुराना रहा, कुछ नया रह गया

उसने होंठों पे चुप्पी के ताले जड़े
सत्य को बोलता-बोलता रह गया

आग में जल गया रस्सियों का बदन
फिर भी `बल' रस्सियों में बचा रह गया

घाव ऊपर से लगने लगा था भरा
घाव अंदर ही अंदर हरा रह गया

वो जो पूरी तरह पारदर्शी लगा
कुछ तो उसके भी मन में छिपा रह गया

पंख मिलते ही पंछी उड़े पेड़ से
पेड़ अपनी जगह पर खड़ा रह गया

दोनों छोरों के अतिवादियों के लिए
शेष बस बीच का रास्ता रह गया