भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो भी चीज़ यहाँ है आनी जानी है / कृश्न कुमार 'तूर'
Kavita Kosh से
जो भी चीज़ यहाँ है आनी जानी है
दुनिया का क्या है दुनिया तो फ़ानी है
दिल तो नहीं करता फिर भी हम ज़िन्दा हैं
और यही बस इक कारे-लासानी है
जैसे लौट के आए इक गुंबद की सदा
आईना देख के मुझको ख़ुद हैरानी है
एक हुबाब की आख़िर है औक़ात ही क्या
दीवानी है ये दुनिया दीवानी है
इक मिट्टी के खिलौने से क्या उम्मीद नमू
दिल के अन्दर बाहर तो वीरानी है
जी ख़ुश हो तो लगता है आबाद जहाँ
है सर-सब्ज़ आँख तो हर मौसम धानी है
दोनों तरह से ज़ियाँ है अब इस दिल का ‘तूर’
रुके तो मिट्टी और चले तो पानी है