भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो भी है गिला उसको भुला क्यों नहीं देते / अजय अज्ञात
Kavita Kosh से
जो भी है गिला उसको भुला क्यों नहीं देते
नफ़रत की ये दीवार गिरा क्यों नहीं देते
पत्थर ये, सबब ठोकरों का बन रहा कब से
मिल कर इसे रस्ते से हटा क्यों नहीं देते
हो जाये कोई शे‘र तो मुझ से भी मुकम्मल
हो जाये मुझे इश्क़ दुआ क्यों नहीं देते
कानून शरीफ़ों के लिये ही बना है क्या
जिनकी है ख़ता उनको सज़ा क्यों नहीं देते
‘अज्ञात’ छिपे ऐब जो सब के है दिखाता
वो आईना मुझ को भी दिखा क्यों नहीं देते