भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो भी है चलता जाता है / संदीप द्विवेदी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

क्यों पीट रहा सर उस चौखट पर
जिसे समय की सीमा लाँघ गयी
रुकना है रुक पर याद रहे
ठहरेगा कोई साथ नही
जिस राह निकल कर गया समय
 वो राह कहाँ दोहराता है
जो आज है कल क्या होगा
ये वही समय बतलाता है
जो भी है चलता जाता है

क्यों कहू कि उड़ता वो पंछी
बस तिनके लेकर जाता है
मै तो कहता वह रोज सुबह
सूरज से मिलकर आता है
उन्नति का कारोबार सदा
सपनो के दम पर चलता है
बीज लगे जैसा दिल पर
फल वैसा लगता जाता है ..
जो भी है चलता जाता है