Last modified on 26 दिसम्बर 2008, at 01:59

जो मर गए पिछली सर्दियों में / संजय चतुर्वेदी


लोग भूल जाते हैं
कौन लोग थे
जो उम्हें इतिहास निकाल कर लाए
उन्हें खींचते रहे
उनकी गर्म रजाइयों से बाहर
लकड़ियाँ इकट्ठी करते रहे
कहीं मौसम ज़्यादा ख़राब न हो जाए
उनके सहमे हुए घरों में आवाज़ बनकर रहे

लोग भूल जाते हैं वसन्त आते ही
कौन थे जो मर गए पिछली सर्दियों में।