Last modified on 13 अगस्त 2020, at 18:45

जो मैंने आइना देखा तो ये खुला मुझ पर / रमेश तन्हा

साँचा:KKCatTraile

 
जो मैंने आइना देखा तो ये खुला मुझ पर
कि मेरे तन में कोई दूसरा भी रहता है

असर अजीब सा ये देख कर हुआ मुझ पर
जो मैंने आइना देखा तो ये खुला मुझ पर
है कोई और भी जिसका है शायबा मुझ पर

जो मुझ में रह के भी मुझ से जुदा ही रहता है
कि मेरे तन में कोई दूसरा भी रहता है।