Last modified on 25 अगस्त 2014, at 22:43

जो शिकवे थे लबों तक आ न पाए / रविकांत अनमोल

जो शिकवे थे लबों तक आ न पाए
हम अपने दिल को भी समझा न पाए

मिला था प्यार भी लेकिन म़कद्दर
उसे जब वक्त था अपना न पाए

करें क्या ज़िक्र अब उस दास्तां का
जिसे अंजाम तक पहुँचा न पाए

तुम्हारी रहनुमाई थी कि मुझको
वो उलझे रास्ते भटका न पाए

मुक़द्दर पर चला है ज़ोर किसका
कि मंज़िल सामने थी, जा न पाए

जो करना है अभी अनमोल कर लो
कि अगली साँस शायद आ न पाए