भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

जो सच बोलता है ग़लत बोलता है / रंजना वर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

हिन्दी शब्दों के अर्थ उपलब्ध हैं। शब्द पर डबल क्लिक करें। अन्य शब्दों पर कार्य जारी है।

जो सच बोलता है ग़लत बोलता है।
नहीं चुप क्यों रहता बहुत बोलता है॥

अधर सूखते हैं बहुत कंठ प्यासा
उफनता समंदर इधर डोलता है॥

हमेशा है सूली चढ़ाया गया वह
छिपाये गये राज़ जो खोलता है॥

बिना सोचे समझे जुबां खोलते हो
है पंछी भी उड़ता तो पर तोलता है॥

जिसे हम समझते हैं हमदर्द अपना
वही ज़िन्दगी में जहर घोलता है॥