भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो हाथ बढ़ा कहां रिफाक़त का है / रमेश तन्हा
Kavita Kosh से
जो हाथ बढ़ा कहां रिफाक़त का है
दुश्मन का इरादा तो शरारत का है
तहज़ीब इंसानियत का मुंह तकती है
इंसां पे अभी दौर ज़हालत का है।