भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
जो है / संगीता गुप्ता
Kavita Kosh से
					
										
					
					जो है	
क्या देखना उसे 
अतीत के चश्मे 
या 
भविष्य की दूरबीन से ?
सफलता हो 
या 
विफलता 
सुख
या 
दुख 
कौन रह पाता है थिर 
काल के बहाव में ?
जो है, 
समर्पित वह भी 
बहाव को
	
	