Last modified on 16 अप्रैल 2018, at 13:02

ज्ञान दीप / अनन्या गौड़

धीर हों हम, गम्भीर हों
शील हों हम, शमशीर हों
अटल हमारे इरादे हों
 टूटे न कभी वह वादे हों
मन के हम नेक हों
विचारों में सदा एक हों
बने प्रेरक समाज के
आस्था और विश्वास के
मन के हम क़ाज़ी बनें
जीत की हम बाजी बनें
रहें प्रशस्त धर्म पर
शोध करें हम मर्म पर
पावन हम सीप बनें
ज्ञान के हम दीप बनें