Last modified on 29 अगस्त 2013, at 17:57

ज्यों माँ मुस्कुराया करती थी / रति सक्सेना

वह मुस्काई
मैं उसके लिए उपमाएँ ढूंढ़ने लगी
खिली धूप, लिली का फूल
चमकती चांदनी...
सभी उपमाएँ बासी लगतीं हैं मुझे

सोचा कुछ नई उपमाएँ खोजूँ
रुकी हुई घड़ी का चल पड़ना
मेल बाक्स में किसी भूले बिसरे का ख़त
कस कर लगी भूख के सामने रोटी-चटनी

नहीं, मुझे कोई भी उपमान जमते नहीं

मैंने सभी शब्दों विचारों को सहेज कर रख दिया
रसोई में जाकर लगी दूध में चावल डालने
तभी चाल के बीच से माँ की मुस्कुराहट दिखाई दी
तानों, उलाहनों को पार कर
खिलती मुस्कुराहट, जो अमरूद के साथ काली मिर्च-नमक देख कर भी
खिल उठती

मैंने करछी को छोड़ शब्दों को उठा लिया--

"वह मुस्कुराती है, ज्यों माँ मुस्कुराया करती थी"