भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
ज्वलंत प्रश्न / रंजना जायसवाल
Kavita Kosh से
कीचड़ और दुर्गन्ध से लिथड़ी
बड़े-बड़े पीले दाँत दिखाती
भयानक दिखती
पगली भिखारिन का
उभरा पेट
क्यों
नहीं है
एक ज्वलन्त प्रश्न?