भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झंकृत हो / कैलाश पण्डा
Kavita Kosh से
जीवन का हर क्षण
झंकृत हो
हो तब तन-मन अरू
अंतः प्रकृति भी तार-तार
तब जीवन की
प्रत्येक खुशियां लुटा देना
स्वप्र संजोना तब बारम्बार
तुम देखना उठेगी बयार
खिलेंगे पुष्प, चहुं ओर
भंवर के आंचल में
मचलेगा तन
उद्वेलित होगा तब कण-कण ।