भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झंडा अपना / सुरेश विमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

लगता है गुलदस्ते जैसा
झंडा अपना प्यारा।

झूमे फूलों की डाली-सी
लहराए बल खाए
आजादी की ख़ुशबू से
कोना-कोना महकाए।

तीन रंग के इंद्रधनुष का
सब दुनिया से न्यारा।

चलो हाथ से हाथ
कदम से क़दम मिलाए
मिलकर इस झंडे की
आओ हम जय गाएँ।

इससे ही सारे जग में
ऊंचा नाम हमारा।