भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झड़ते पत्ते / सुरेश विमल

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झर झर-झर झर
झरते पत्ते
सर सर-सर सर
करते पत्ते

दूर-दूर से
आते उड़ के
पीले पीले पीपल बड़ के
डगर गाँव की
भरते पत्ते।

खड़ खड़-खड़
खड़ताल बजाते
आंगन आंगन
शोर मचाते
बच्चों जैसे
लड़ते पत्ते

मैदानों में
दौड़ लगाते
लोटपोट हो
मौज मनाते

गिर नदिया में
तिरते पत्ते!