भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झपट / अजित कुमार

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

जीवन-सागर में
शायद
बचेंगे वही
जो वक़्त और मौक़ा देखकर
बाहर निकलेंगे,
ख़तरे का
तनिक-सा आभास मिलते ही
दुबक जाएँगे,
अचक्के में
तुम पर झपटेंगे ।