भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झरती पत्तियों ने / सुरेश ऋतुपर्ण

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झरती पत्तियों ने
अपनी झरझराहट से
हमें बताया —
कल को पाने के लिए
देना पड़ता है अपना आज
और अपनी मरमराहट में
हमें समझाया —
जब दो अपने को तो
दो हृदय के सब रंगों के साथ
निष्काम समर्पित हुआ जो हर बार
उसी ने पाया वसंत का प्यार
बार-बार !