भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झरने की तरह / पृथ्वी: एक प्रेम-कविता / वीरेंद्र गोयल
Kavita Kosh से
कहा था जहाँ पर
कि अकसर तुम आती हो
मिल सकती हो वहाँ
गुजरा उधर से भी पर खाली
कोई एक बूँद नहीं टपकी
वृक्ष सरसराते रहे
मातम मनाते रहे क्या करता?
कौन-सा रास्ता था
कि पहुँच पाता तुम तक?
बस खाली एक उम्मीद
शायद कभी तो नजर आओगी
शायद कभी तो धड़केगा
तुम्हारा भी दिल
कभी तो चाहोगी
मेरे साथ आना
मेरा साथ पाना
बस एक उम्मीद से
खिलंेगे नये फूल
निकलेंगे नये पत्ते
बरसेगा मेह
करेगा तरबतर तुम्हारा प्यार
मुझे सिर से पाँव तक।