भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झरोखा / ये लहरें घेर लेती हैं / मधु शर्मा

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


वह चाहती है
हटा देना पाट खिड़कियों के
मन के झरोखों के पार

फेंक दिए उसने सब आवरण
संकोच और अवकाश

देह से अवसान लिए
वह सट कर खड़ी है झरोखे से

अपने सब कुछ के होने से मुक्त
वह बस आने को है बाहर
इस देह से; यह काँच भी हटाती हुई।