भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झाँकते हैं फिर नदी में पेड़ / धनंजय सिंह

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

झाँकते हैं
फिर नदी में पेड़
पानी थरथराता है

यह
नुकीले पत्थरों का तल
काटता है धार को प्रतिपल

और
तट की बाँबियों को छेड़
फिर कोई संपेरा गुनगुनाता है

हर नदी का
शौक़ है घड़ियाल
कह न पातीं मछलियाँ वाचाल

पूछती है
एक काली भेड़
यह सूरज यहाँ क्यों रोज़ आता है