भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झाड़ू / अजित कुमार
Kavita Kosh से
हवाओं ने बुहारा
और
खुरों ने रौंदा
लहरों ने हटाया
जीवाणुओं ने खाया
ऋतुचक्रों ने मिटाया
इतिहास की झाड़ू से भला कौन बच पाया !
एक पँखुरी थी
पलक झपकते
चकनाचूर हुई ।