भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झाडू ऊँचा रहे हमारा / शिवराम
Kavita Kosh से
झाड़ू ऊँचा रहे हमारा
सबसे प्यारा सबसे न्यारा
इस झाड़ू को ले कर कर में
हम स्वतंत्र विचरें घर भर में
अज़ादी का यह रखवाला
झाडू ऊँचा रहे हमारा
गड़बड़ करे पति परमेश्वर
पूजा करे तुरत ये निस्वर
नारी मान बढ़ने वाला
झाड़ू ऊँचा रहे हमारा..
झाड़ेगा ये मान का कचरा
फिर झाड़ेगा जग का कचरा
कचरा सभी हटाने वाला
झाड़ू ऊँचा रहे हमारा..
राज जमेगा जिस दिन अपना
झंडा होगा झाड़ू अपना
अपना राज ज़माने वाला
झाड़ू ऊँचा रहे हमारा