भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झिलमिल सितारों का आँगन होगा / आनंद बख़्शी

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

 
रफ़ी:
झिलमिल सितारों का आँगन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा
ऐसा सुंदर सपना अपना जीवन होगा

लता:
झिलमिल सितारों का आँगन होगा ...

रफ़ी:
प्रेम की गली में एक छोटा सा घर बनाएंगे
कलियाँ ना मिले ना सही काँटों से सजाएंगे
बगियाँ से सुंदर वो बन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा

लता:
झिलमिल सितारों का आँगन होगा

रफ़ी:
रिमझिम बरसता सावन होगा

लता:
तेरी आँखों से सारा संसार मैं देखूँगी
देखूँगी इस पार या उस पार मैं देखूँगी
नैनों को तेरा ही दर्शन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा

लता:
झिलमिल सितारों का आँगन होगा

रफ़ी:
रिमझिम बरसता सावन होगा

रफ़ी:
फिर तो मस्त हवाओं के हम झोके बन जाएंगे

लता:
नैना सुन्दर सपनों के झरोखे बन जाएंगे
मन आशाओं का दर्पण होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा

दोनों:
रिमझिम सितारों कासावन होगा
झिलमिल सितारों काअ सावन होगा
 
रोएंगी ये आँखें फिर भी मैं तो मुस्कुराऊँगी
दुःख के तूफ़ानों से भी मैं ना घबराऊँगी
जब साथ मेरे मेरा साजन होगा
रिमझिम बरसता सावन होगा