भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झील का तो वही किनारा है / बाबा बैद्यनाथ झा
Kavita Kosh से
झील का तो वही किनारा है
खूब बचपन जहाँ गुजारा है
पेड़ पौधे जवां अभी भी हैं
झूमता खुश वही नजारा है
हाथ पकड़ो चलो यहाँ घूमें
आज दिल का यही इशारा है
शर्म त्यागो चलो बढ़ें आगे
अब बहाना नहीं गवारा है
प्यार है तो इसे निभा ‘बाबा’
ज़िंदगी का यही सहारा है