झील के जजीरे लिख
है सभी अकेले लिख
कुर्बतों के किस्से लिख
रेत-रेत चेहरे लिख
पानियों के सीनों पर
ख्वाब के खजीने लिख
मौसिमों के मातम में
कस्द के कसीदे लिख
आईने के आंगन में
दन है दफीने लिख
बादलों की बोली में
फूल है फ़रिश्ते लिख
धूप और उजालों को
आंख और अंधेरे लिख
धूल-धूल धरती पर
घर के नाम घेरे लिख