भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झील में बर्फ़ ने छुआ पानी / नकुल गौतम
Kavita Kosh से
झील में बर्फ़ ने छुआ पानी
शर्म से काँपने लगा पानी
प्यास पहले भी कम न थी लेकिन,
अब के सर से गुज़र गया पानी
देख पाये न हम नदी सूखी
हमनेे पत्थर पे लिख दिया पानी
एक शातिर दिमाग़ बादल ने
खेत के कान में कहा पानी
उसकी आंखों पे था यकीं हमको,
चाँद पर ढूंढ ही लिया पानी
रूह ने लिख दिये वसीअत में
आग, अम्बर, ज़मीं, हवा, पानी
घूम आओ नकुल पहाड़ों पर
जाओ बदलो ज़रा हवा पानी