भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झील / गुल मकई / हेमन्त देवलेकर
Kavita Kosh से
1
हज़ारों शीशे
रह–रहकर चमक उठते हैं
धूप इस तरह
झील के जालीदार दर्पण में
झाँकती है
2
मारवा का कोमल रिषभ है
ढलता सूरज
एक मुलायम आग
झील में जल उठी
सूरज पिघल रहा
3
झिलमिलाती रोशनियों के
पिलर गड़े हैं
पानी में
यह शहर
झील की बुनियाद पर
खड़ा है