भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूंठ की जमात जुरी पाप अधिकारी जहाँ / शिवदीन राम जोशी
Kavita Kosh से
झूंठ की जमात जुरी पाप अधिकारी जहाँ,
महन्त है पाखंड चन्द टोली घुरावे हैं
कपट की विभूति लोगन को बांटि-बांटि,
अकड़-अकड़ बैठे चतुर सभा में कहावें हैं
क्रोधिन की कमाना को सफल करत व्यभिचारी,
असंगत उटपटांग काम अपना बनावे है
कहता शिवदीन कलिकाल में प्रपंच फैल्यो,
ऐसे जो असंत महन्त मोजां उड़ावें हैं