भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूठा निकला करार तेरा / इंशा अल्लाह खां
Kavita Kosh से
झूठा निकला क़रार तेरा
अब किसको है ऐतबार तेरा
दिल में सौ लाख चुटकियाँ लीं
देखा बस हम ने प्यार तेरा
दम नाक में आ रहा था अपने
था रात ये इंतिज़ार तेरा
कर ज़बर जहाँ तलक़ तू चाहे
मेरा क्या, इख्तियार तेरा
लिपटूँ हूँ गले से आप अपने
समझूँ कि है किनार तेरा
“इंशा” से मत रूठ, खफा हो
है बंदा जानिसार तेरा