भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूठो संसार सार यामे कछु है ही नाहीं / शिवदीन राम जोशी
Kavita Kosh से
झूठो संसार सार यामे कछु है ही नाहीं,
मेरा ये मेरा करत, कौन यहाँ अपना है |
आया कर करार और बीती रैन हुआ भोर,
अब तो कर गौर,देख झूठा सा सपना है |
माया भरमाया भाया काया जली बहुतों की,
मर-मर के गये लोग करके कल्पना है |
कहता शिवदीन कहो वाणी से राम-राम,
चार दिन मुकाम यामें राम-राम जपना है |