Last modified on 20 सितम्बर 2011, at 12:52

झूठ नहीं हो जाता प्यार / नंदकिशोर आचार्य


हमेशा नहीं चाहे
पर कई बार
जब तुम्हें प्यार कर रहा होता हूँ
तौ कौंध जाता है अचानक
वह चेहरा
जिसे तब मैं नहीं जान पाया
कि मैं प्यार करने लगा हूँ।

और तब भी
झूठ नहीं हो जाता प्यार
जो मुझे तुम से है
-बल्कि तुम और सुन्दर
और प्यारी हो जाती हो।

(1985)