भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
झूमती हर सुबह की खूं में नही शाम है / रमेश 'कँवल'
Kavita Kosh से
झूमती हर सुबह की खूँ में नहार्इ शाम है
फिर भी सर पर सुबह के ही क़त्ल का इल्जाम है
क्या हुआ गलियों में मेरा इश्क़ जो बदनाम है
दर हक़ीक़त1 इश्क़ रूस्वार्इ2 का ही इक नाम है
फिर सदा3 दी है मेरे माज़ी4 ने मुझको दफ़्अतन5
फिर मेरी सांसो में बरपा6 हश्र7 का कोहराम है
लहर इक मिटते ही आ जाता है लहरों का हजूम
ज़िन्दगी शायद किसी तूफ़ाने-ग़म का नाम है
फिर रहा हूं दर-बदर ज़ख़्मों की चादर ओढ़कर
ये मेरे माहौल ने बख्शा मुझे इन आम है
कितने अश्कों के दिये हमने जलाये ऐ 'कंवल’
उस हंसी के वास्ते जो आज तक गुमनाम है
1. वास्तवमें, 2. बदनामी 3. आवाज, 4. अतीत
5. अकस्मात, 6. उठाहुआ 7. प्रलय।