भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

झूला / बालस्वरूप राही

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

पेंग बढ़ाएँ, झूला झूलें,
आओ आसमान को छू लें।
बड़े-बड़ों से होड लगाएँ,
हम हैं छोटे भूलें।