टाइपराइटर से अभी-अभी निकाले गए
कविता से भरे एक पन्ने के ऊपर
रेंगता है एक पतंगा
पता नहीं मुझे मज़ा आया होता या नहीं
लेकिन इतना पता है
मैंने उसे मार डाला होता
दस साल पहले
बिना झिझक के बदला है क्या
मैं या यह दुनिया
मूल जर्मन भाषा से अनुवाद : उज्ज्वल भट्टाचार्य