Last modified on 4 दिसम्बर 2016, at 16:00

टापू / बालकृष्ण काबरा 'एतेश' / लैंग्स्टन ह्यूज़

दुख भरी लहर
न डुबा अभी ठहर :

दिखाई दे रहा टापू मुझे
देखो सामने उधर।

दिखाई दे रहा टापू मुझे
है सुन्दर ज़मीन जहाँ :

दुख भरी लहर
मुझे ले चल वहाँ।

अँग्रेज़ी से अनुवाद : बालकृष्ण काबरा ’एतेश’