Last modified on 17 अक्टूबर 2013, at 10:39

टाबर भगवान हुवै ! / मदन गोपाल लढ़ा

टाबर अणजाण हुवै
रीत-कायदो
कद जाणै!

टाबर नासमझ हुवै
दुनियांदारी
कांई समझै!

टाबर भोळो हुवै!
टाबर भगवान हुवै!!