भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टाबर / ॠतुप्रिया

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज


इस्कूल खुलै
तद रुणक बापरै
इस्कूलां री
नूंईं-नूंईं डे्रसां में
किलकारी मारता टाबर
हाँसता-खेलता टाबर
उछळता-कूदता टाबर
अमीर-गरीब
जात-पांत
अर चिंतावां सूं दूर
जठै जावै टाबर
आपरी
सौरम फैलावै टाबर।