भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
टिंगू पिंगू / श्रवण कुमार सेठ
Kavita Kosh से
टिंगू पिंगू दोनो चूहे
लगे कुतरने कोट
पहुंचे अंदर जेब के देखा
उसमें थे दो नोट
छपी हुई थी उन नोटों पर
बिल्ली की तस्वीर,
उछले जेब से भागे कोट की
अच्छी थी तक़्दीर।