भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

टिंगू पिंगू / श्रवण कुमार सेठ

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज

टिंगू पिंगू दोनो चूहे
लगे कुतरने कोट
पहुंचे अंदर जेब के देखा
उसमें थे दो नोट

छपी हुई थी उन नोटों पर
बिल्ली की तस्वीर,
उछले जेब से भागे कोट की
अच्छी थी तक़्दीर।